BiharCrimeENTERTAINMENTHEALTHLife StyleNationalPatnaTechTravel
खगौल मे रहने वाले भाजपा नेता के पुत्र की मौत
खगौल से संजय पांडेय की रिपोर्ट
खगौल। अपनी बाइक से प्रयाग राज में संगम स्नान करने जा रहे भाजपा के नेता रंजीत मिश्रा के एकलौते पुत्र रजत वत्स उर्फ रज्जू की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रोहतास जिला के कोचस, परसथुआ के पास बाइक के आमने सामने टक्कट से हुई।
पुत्र शोक में डूबे रंजीत मिश्रा ने बताया कि पुत्र रजत रविवार की छुट्टी को लेकर अपनी बाइक से संगम स्नान करने प्रयाग राज जा रहा थी। रविवार की अहले सुबह व घर से निकला।कोचस, परसथुआ के पास पहुंचने पर एक बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । भाजपा नेता के पुत्र की मौत से परिजन चित्कार उठे वहीं खगौल नगर के भाजपा परिवार व अन्य लोग शोक में डूबे हुए है।