शराब पार्टी कर अपराध की योजना बनाते हुए 11 लोग गिरफ्तार,
मौके से एक पिस्टल, 9 कारतूस, 10 मोबाइल, 6 बाइक, 1 कार, 1 चाकू जब्त
मनेर से आनंद मोहन की रिपोर्ट
मनेर। गुरुवार को मनेर थाना अंतर्गत सराय पोखड़ा के समीप मुर्गा फार्म मे छापामारी करते हए एक देशी पिस्टल और 09 जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल एक चाकू के साथ 06 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को जप्त करते हुए 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियो का पहचान मनेर भतेहरी का सत्या राय का पुत्र रणवीर कुमार,सराय का स्व० राजा राम सिंह का पुत्र राज पटेल उर्फ़ नरेश कुमार, महुरी बगीचा के मनोज कुमार का पुत्र सोनू कुमार, एवं चन्द्रिका प्रसाद का पुत्र सन्नी यादव उर्फ़ सन्नी देवल,जवाहर प्रसाद का पुत्र भीम कुमार, गनौरिया के सुरेन्द्र सिंह का पुत्र नीरज कुमार, नरहन्ना मनेर का अयोध्या प्रसाद का पुत्र संजीत कुमार, कन्हौली बिहटा के पप्पू राय का पुत्र दीपक कुमार, मैनपुरा दानापुर का स्व० कमल किशोर राय का पुत्र रंजन कुमार रघुरामपुरा शाहपुर चंद्रमा सिंह का पुत्र राहुल कुमार एवं ननसागर संदेश भोजपुर का शंकर सिंह का पुत्र राजू कुमार के रुप मे की गई है।
पुलिस की माने तो गिरफ्तार अभियुक्त में सोनू कुमार और सन्नी कुमार के विरुद्ध पटना के कई थानों में अपराधिक मामला दर्ज है। इस संबंध मे दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला की मनेर थाना अंतर्गत सराय पोखड़ा के समीप मुर्गा फार्म में 10-12 की संख्या में अपराधी जमा होकर शराब पार्टी कर रहा है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, संजय चौधरी, मुन्ना कुमार सहित जिला पुलिस बल के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में घटनास्थल से एक देशी पिस्टल और 09 जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल एक चाकू के साथ 06 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को जप्त करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही पुलिस अन्य अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।