BiharCrimeENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaरोजगार

मध्य प्रदेश पुलिस को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पटना। पटना पुलिस ने पटना के गांधी मैदान के पास दो मध्य प्रदेश की नकली पुलिस को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि गुरुवार को पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में दोनो ठग पुलिस के हत्या चढ़ गया। गिरफ्तार व्यक्ति खुद को मध्यप्रदेश पुलिस का अधिकारी बताता था और पटना मे भोले भाले लोगो को पुलिस का रौब दिखा कर उनसे ठगने का काम करता था। गांधी मैदान इलाके में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पकड़े गए गिरफ्तार व्यक्ति रहमत और मासूम है।

गिरफ्तार लोगों के पास से महाराष्ट्र का आधार कार्ड, मध्य प्रदेश पुलिस का फर्जी पहचान पत्र, एवं दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले मे पटना सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि ये आरोपी लंबे समय से विभिन्न राज्यों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर ये लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डराते हुए उनलोगो से गहने एवं पैसे ठगने का काम किया करते थे। यह लोग खासतौर से भोले-भाले लोग और वाहन चालक को ठगने का काम किया करते थे। गिरफ्तार रहमत और मासूम एक बड़े ठगी करने वाले गिरोह से भी जुड़े हुए है।

जिसका नेटवर्क गुजरात, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि रहमत पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी ठगी का एक मामला दर्ज है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने रहमत की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इसके गिरोह ठगी की योजनाओ मे ईरानी ठगी गैंग के संपर्क मे भी रहता है। इन लोगो के गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगेगी। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आमजनो से अपील भी किया है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button