अमृत महोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बिहार के कलाकारों ने बिहार के लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी
दिल्ली। दिल्ली स्थित इंटर नेशनल हॉस्टल में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्लैटिनम जुबली अमृत महोत्सव के अवसर पर अंतर राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे बिहार राज्य शाखा की ओर से यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पाटलिपुत्र यूनिट के कलाकारों ने खास कर बिहार के लोकसंस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबों का मनमोह लिया। कार्यक्रम की प्रस्तुति पाटलिपुत्र यूनिट की सचिव डॉ नम्रता आनंद के निर्देशन एवं शिवम् शुक्ला ने कोरियोग्राफी मे खूब बाह बही लुटी।
जिसमें मंगल ,दीपू कुमार , नियति सौम्या,रेखा कुमारी,जान्हवी कुमारी,जैसमीन कुमारी ,सूरज कुमार,राजू कुमार आदि कलाकार शामिल थे। इस अलावा शिवम शुक्ला ने कथक नृत्य और सूरज एवं नियति सौम्या ने राधा-कृष्ण के रास लीला की मनमोहक प्रस्तुतियों से सबों का दिल जीत लिया।
इस कार्यक्रम में शामिल यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेशनल कौंसिल के मेंबर्स ए के बोस, मोहन कुमार,सुधीर मधुकर, प्रियेश रंजन , डॉ नम्रता आनंद के साथ साथ,बिहार राज्य शाखा और पाटलिपुत्र यूनिट के सभी पदाधिकारियों आदि ने भी कलाकारों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामना दिया है। इस कार्यक्रम में बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, ,हरियाणा,गुजरात,छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल,दिल्ली आदि राज्यों के कलाकारों ने भी अपने अपने राज्यों के लोकसंस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों की।