दो अपराधी अभी भी पुलिसगिरफ्त से बाहर,
पहने जैकेट के आधार पर तीन अभियुक्त कि हुईं गिरफ्तारी, बाकी की तलाश जारी
दानापुर। नगर के नयाटोला में विगत 28 नवंबर की शाम दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों द्वारा जमीन कारोबारी 70 वर्षीय पारस राय की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर देने के मामले मे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी मे 1.कंडाप थाना गौरीचक जिला पटना का रहने वाला सत्येन्द्र राव का 20 बर्षीय पुत्र राष्ट्र कुमार, 2.विशुनपुर पकरी थाना बेउर पटना का नगेन्द्र प्रसाद 22 बर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार एवं 3.सगुना दानापुर का स्व० कुलदीप भगत का 50 बर्षीय पुत्र ललित राय है।
पुलिस की माने तो राष्ट्र कुमार का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसका अपराधी इतिहास गौरीचक थाना मे कांड सं0-974/22, धारा-302/34 दर्ज है। राष्ट्र कुमार ने हत्या जैसी संगीन अपराध पहले से ही कर रखा है। बाकी गिरफ्तार दोनो अपराधियो का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
इस संबंध मे दानापुर ए एस पी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर दानापुर थाना मे मामला दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देशानुसार सहायक पुलिय अधीक्षक दानापुर नेतृत्व मे एक SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान सूचना सकलन आधार पर इस घटना ने शामिल दो सूटर तथा एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। वही घटना में लिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।