पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खगौल में मनाया खेल दिवस
खगौल। खगौल के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मे 6 दिसंबर को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन के विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती स्निग्धा आनन्द द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। वही मौके पर विद्यालय के प्राथमिक खंड के बच्चों द्वारा एक समूह नृत्य प्रस्तुत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय मे बास्केट बॉल और हैंडबॉल खेलो मे अंतर सदनीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे विजेता बच्चों को प्राचार्या द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। वार्षिक खेल दिवस के दिन ही फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का भी समापन हुआ जो विद्यालय मे 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक मनाया गया।
वार्षिक खेल दिवस पर विद्यालय शिक्षिकाओ के बीच म्यूजिकल चेयर और विद्यार्थियों और शिक्षको के बीच एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्या ने बच्चों को जीवन मे खेल कूद के महत्व को बताया। वही बच्चो ने खेल शिक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व मे हो रहे खेल दिवस का सफल आयोजन मे भरपूर साथ दिया।