दानापुर मंडल के स्टेशनों पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान
खगौल। सोमवार को दानापुर मंडल के मेजर स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्टेशनों से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनो मे विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर गहनता से सघन टिकट जांच की गई। सभी स्टेशनो व ट्रेनो मे जांच के दौरान 5858 बिना टिकट,अनियमित टिकट वाले यात्रा कर रहे यात्री से पेनाल्टी के तौर पर 27 लाख 51 हजार 1सौ 20 रुपये कि वसूली कर राजस्व अर्जित किया गया।
इस सेकंड अभियान में पहला दस्ता बक्सर से सर्वाधिक 438 बिना टिकट,अनियमित टिकटधारियों से जुर्माने के रूप मे 2 लाख 17 हजार 8 सौ 60 रुपये कि वसूल कि गई । इस चेकिंग अभियान में अमितेश कुमार, उप मुख्य टिकट निरीक्षक पटना जंक्शन, अभिषेक कुमार, वरीय टिकट परीक्षक दानापुर एवं संतोष कुमार मुख्य टिकट निरीक्षक दानापुर ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 125, 124 एवं 106 अनाधिकृत यात्रियों से 56 हजार 650, 49 हजार 730 एवं 30 हजार 890 जुर्माना के रूप मे वसूल किए।
इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ भी देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए।
इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ एवं जीआरपी कर्मी भी शामिल रहे। इस मौके पर रेल की पे अधिकारियों ने लोगों से अपील कर कहा कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध किया कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय अपराध भी है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।