BiharCrimeENTERTAINMENTHEALTHLife StyleNationalPOLITICSPurnia

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार

 पूर्णिया। पूर्णिया पुलिस ने पप्पू यादव के ऊपर मिल रहे धमकी को लेकर बहुत बड़ा रहस्य पर से पर्दा हटाया है। पुलिस की माने तो पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग धमकी नहीं देता था बल्कि पप्पू यादव के ही पुरानी पार्टी का एक नेता को भोजपुरी में पार्टी के नेता बनने के लालच मे पप्पू यादव के पार्टी के कार्यकर्ताओं के कहने पर पप्पू यादव को धमकी देता था। सांसद पप्पू यादव को बार-बार धमकी मिलने के मामले मे पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

एस पी ने कहा कि पप्पू यादव खुद को धमकी दिलवाते थे। उनका मकसद था अपनी सुरक्षा बढ़वाना। इस मामले से पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए कहा की धमकी देने के मामले में भोजपुर से रामबाबू यादव को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई है। पूछताछ मे आरोपी रामबाबू यादव ने बताया कि पहले उसे प्रलोभन दिया गया था कि भोजपुर में ही पार्टी का नेता बना दिया जाएगा। वही इस काम के लिए उसे 2 लाख रुपए भी मिलना था। वही वीडियो बनाने से पहले उसे 2 हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पप्पू यादव को धमकी देने का जिस व्यक्ति के द्वारा वीडियो डाला गया था, उसकी जांच की गई। जांच में पाया गया कि वह व्यक्ति भोजपुर का रहने वाला है। पूछताछ के बाद आरोपी को पूर्णिया लाया गया। पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लिंक नहीं पाया गया है।

पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले सांसद पप्पू यादव आरोपी के गांव गए थे और वहां आरोपी के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। गिरफ्तार रामबाबू यादव उनके पार्टी एवं उनका समर्थक भी रह चुका है।

आरोपी द्वारा बताया गया की सांसद के सहयोगियों द्वारा उससे संपर्क किया गया और बताया गया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है। सुरक्षा तभी बढ़ेगी जब संसद को धमकी दिया जाएगा। धमकी देने के लिए आरोपी को तैयार भी किया गया था। धमकी में क्या बोलना है वह भी बताया गया। इसके लिए दो वीडियो शूट किए गए थे। धमकी भरा एक वीडियो पप्पू यादव के मोबाईल पर भेजा गया था, वही दूसरा वीडियो आरोपी नहीं भेज पाया था। वहीं एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बतलाया दोनों वीडियो पुलिस को मिल चुकी है पुलिस आगे की कारवाई मे जुटी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button