BiharHEALTHLife StyleNationalPatnaPOLITICSरोजगार

अगहन मौसम में धान फसल की उत्पादकता के आकलन हेतु 1580 फसल कटाई प्रयोग आयोजित

Danapur। कृषि विभाग द्वारा अगहन मौसम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत पटना जिले में धान फसल की उत्पादकता के आकलन हेतु 1580 फसल कटाई प्रयोग आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रयोगों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण की व्यवस्था की गई है।

मौके पर योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार द्वारा दानापुर अंचल के थाना संख्या-45, ग्राम-उसरीखुर्द में प्रयोगकर्ता किसान सलाहकार व सरारी पंचायत के दिनेश कुमार द्वारा कृषक विनोद कुमार के प्लॉट संख्या-112 में किए जा रहे अगहन धान फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। जहां 10X5 मीटर क्षेत्रफल में धान की फसल की कटाई की गई। वही इस कटाई से प्राप्त अनाज का वजन 31.140 किलोग्राम था। फसल कटाई प्रयोग के दौरान अपनाई गई प्रक्रियाओं की भी प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग द्वारा समीक्षा की गई।  इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि फसल कटनी कार्य में निर्धारित प्रक्रियाओं के अलावा गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के उप निदेशक महेश प्रसाद, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की उप निदेशक श्रीमती शशि प्रभा, उप निदेशक (संस्कृत) पटना प्रमंडल, पटना, संजय कुमार सिन्हा-जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, पटना, जिला सांख्यिकी कार्यालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन, राजीव पांडेय एवं जफर इकबाल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, दानापुर तथा उपेंद्र कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी, दानापुर भी उपस्थित थे।

अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा प्रत्येक कृषि वर्ष के चारों मौसम में फसल कटनी प्रयोग का आयोजन कर पंचायत से लेकर जिला स्तर तक फसल उत्पादकता का आकलन किया जाता है। इसी के आधार पर फसल आच्छादन आंकड़ों का उपयोग कर उत्पादन का आकलन किया जाता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button