रंगदारो का कहर, अपने जमीन पर नही निर्माण कर पा रहा है जमीन मालिक
समस्तीपुर। आज किस दौर में जमीन कि कीमत अधिक हो जाने के कारण जमीन के प्रति लोगों का लालच बढ़ता जा रहा है। जमीन कीमती हो जाने के कारण लगभग हर जगह जमीन पर रंगदार द्वारा बेसहारा जमीन मालिक की जमीन पर जबरन कब्जा कर जमीन मालिक को प्रताड़ित करने लगते है। और जब जमीन के मालिक डर जाता है तो उस जमीन की काफी कम कीमत लगाकर उसे बेचने पर मजबूर करते है। अगर वह जमीन मालिक उस जमीन को कम कीमतों पर नही बेचता है तो उस वक्त रंगदारो द्वारा जमीन मालिक से एक मोटी रकम रंगदारी के तौर पर मांग की जाती है। जिसके कारण जमीन मालिक विचलित होने लगता है। ऐसा ही एक घटना जगदीशपुर, वार्ड नंबर 4 मुसापुर थाना घटहो समस्तीपुर के रहनेवाले भूपेश्वर राय घट रही है। पीड़ित ने पुलिस को एक आवेदन देते हुए अपने ही पूर्वजों की जमीन पर मकान बनवाने एवं रंगदारों से सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
भूपेश्वर राय की माने तो उनकी खतियानी जमीन, खाता संख्या 272, खसरा संख्या 2016 रकबा 6 1/2 डेसिमल पर अपने हिस्से की जमीन पर नया मकान बनवाना चाहते है। मगर मकान निर्माण के दौरान उनके पड़ोसी पूनम देवी एवं उनके पति रामपुकार राय द्वारा तरह-तरह का विवाद उत्पन्न कर उनके मकान निर्माण रोका जाता है। यही नहीं जब वह अपने जमीन पर बाउंड्री वॉल करवाते हैं तो दूसरे दिन उनके बाउंड्री वॉल टूटकर गिरा हुआ मिलता है। इस बात को लेकर जब पूनम देवी एवं उनके पति राम पुकार राय को भूपेश्वर राय कुछ कहते हैं तो पूनम देवी एवं रामपुकार राय अपने साथ कुछ बदमाशों के साथ मिलकर उनपर हमला करते हुए गाली गलौज करने लगते है। भूपेश्वर राय की माने तो पूनम देवी एवं रामपुकार राय द्वारा मकान निर्माण के पूर्व डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांगी जाती है। रंगदारी नही देने पर मकान निर्माण में रोक लगाते हुए उनलोगो जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। पीड़ित बार-बार अपने पर हुए अत्याचार के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है।