BiharENTERTAINMENTGamesLife StyleNationalPatnaTechरोजगार

राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव के मुकाबले में के.वि. खगौल की छात्रा का चयन

खगौल। केंद्रीय विद्यालय खगौल नवम कक्षा की छात्रा नेहावकुमारी की दृश्यकला मे केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त की है। 

नेहा कुमारी केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग बिहार से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इकलौती प्रतिभागी होगी, जो त्रिआयामी मूर्तिकला एनसीईआरटी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। यह प्रतियोगिता जनवरी 2025 भोपाल में आयोजित होगी।

पूरे केन्द्रीय विद्यालय संगठन से मूर्तिकला मे इकलौती छात्रा नेहा कमारी केंद्रीय विद्यालय खगौल पटना संभाग की होगी जो देश में केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से दृश्यकला मे एन सी ई आर टी कला उत्सव राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी।

इस संबंध मे केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती स्निग्धा आनंद ने कहा कि यह अविश्वसनीय उपलब्धि नेहा की लगन, प्रतिभा और कड़ी मेहनत के साथ-साथ कला विभाग के शिक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा प्रदान किए गए अमूल्य मार्गदर्शन को दर्शाती है।नेहा की सफलता कई अन्य लोगों को प्रेरित करे और वह अपने भविष्य के सभी प्रयासों में चमकती रहे। केन्द्रीय विद्यालय संगठन देश की कला संस्कृति से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए हमेशा भिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है यह तीसरा मौका है कि केंद्रीय विद्यालय खगौल की छात्रा एनसीईआरटी कला उत्सव में पूरे  केन्द्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से दृश्यकला में प्रतिनिधित्व करेगी ।

कला शिक्षक, श्री जितेंद्र कुमार का सराहनीय योगदान है साथ ही छात्रा नेहा को बधाई दी है। उन्होंने बताया नेहा अपने कला की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन की है। उसने अपने कृति मे 2047 के विकसित भारत की थीम पर 3डी मूर्ति बनाई है। यह मूर्ति वास्तव में आजादी के सौ साल बाद के भारत की सुंदरता को उजागर करती है। यह प्राकृतिक मिट्टी से बनी मूर्ति की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 2.5 फीट है। 2047 में हमारा देश भारत कैसा होगा, और इसी कल्पना के आधार पर मैंने अपने देश भारत के सुंदर भविष्य को दिखाया है।दिखाई है और साथ ही समाज को उन्होंने जो संदेश दिया है कि हमें अपने प्रकृति के बारे में सोचना होगा और अपने वनस्पति और जीव को संरक्षण करना होगा । नेहा विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करती रहती है इस प्रतियोगिता को लेकर नेहा के माता- एवं शिक्षकों के बीच खुशी की लहर है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button