सिलाव के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Patna बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने नालंदा जिला के सिलाव मे प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रशांत कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जुनेही सिलाव के रहने वाले चंद्र प्रसाद का पुत्र अमन कुमार उर्फ निक्कू 25 अक्टूबर को निगरानी विभाग में शिकायत करते हुए बतलाया था कि सिलाव प्रखंड में पद स्थापित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा सदस्यता सूची में गलत तरीके से जोड़े गए सदस्यों को नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कि गई है।
जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने इस संबंध में जांच की तो अमन कुमार उर्फ निक्कू की बात सच निकली। सच्चाई मालूम चलते हैं निगरानी विभाग के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वहीं बुधवार को सोसराय के जगदंबा होटल के नजदीक खुले परिसर मे सिलाव के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रशांत कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।