BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaरोजगार

हास्य-व्यंग्य से भरपूर नाटक गज फुट इंच का हुआ मंचन

टिल्लू के सादगी और सच्चे प्रेम ने उसे बनाया जुगनी की नज़र में विजेता

खगौल से चंदू प्रिंस की रिपोर्ट

खगौल। रविवार को पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खगौल मे नाट्य संस्था सूत्रधार द्वारा प्रसिद्ध व्यंग्यकार पद्मश्री के.पी. सक्सेना के नाटक का मंचन किया गया। ‘गज, फुट,इंच शीर्षक से मंचित इस नाटक में भारतीय समाज में धन कमाने की लोभी प्रवृत्ति के कारण व्यक्तित्व के दमन पर व्यंग्य किया गया है। नाटक के माध्यम से बतलाया गया है कि ‘मन, अरमान, लालसाएँ, उम्र की तलब सबके पास होती हैं। पर किस कीमत पर ? जब-जब कुछ कहना चाहा है, सबने मजाक उड़ाई है।

क्यो ? क्योंकि सब आगे बढ़ गए हैं और कुछ लोग उसी गद्दी पर हूँ जहाँ उनके अनपढ़ बाप दादा बैठते थे। सच मानिए जुगनी, आज के मीटर सेंटीमीटर के युग में वह वही पुराना गज, फुट, इंच है जिसे लोग कब का भूल चुके हैं’ टिल्लू के इस कथन के साथ नाटक ‘गज, फुट, इंच’ का समाहार हुआ और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनेताओं का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

सूत्रधार के महासचिव एवं निर्देशक नवाब आलम ने अंत में अभिनेताओं का परिचय देते हुए कहा कि रंगमंच की गतिविधि युवाओं के व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाती है और इससे उन्हें न केवल भावी जीवन में मदद मिलती है अपितु वे स्वयं भी बेहतर मनुष्य बन पाते हैं।

नाटक में नवीन कुमार अमूल,लाडली रॉय, भारती नारायण, सुजीत कुमार उमा,आज़ाद शक्ति, सोनल,संजय यादव, सुमन कुमार, रितेश परमार का अभिनय लोगों को खूब भाया। मौके पर मुख्य अतिथि ने संस्था सूत्रधार के उद्देश्यों और संकल्पों के बारे में कहा कि नई पीढ़ी में सामूहिकता और सामुदायिकता के लिए इस तरह की गतिविधियां सदैव उपयोगी रहेंगी। इस अवसर पर  ज्ञानेश्वर, धीरज यादव, राहुल राही, अजय कुमार, सुहैल फारूकी, विनोद शंकर मिश्रा, प्रो उदय राज, अस्तानंद सिंह, मो. सादिक, राम नारायण पाठक, प्रेम राज गुप्ता, विष्णु गुप्ता, चंदू प्रिंस, आसिफ हसन सहित बड़ी संख्या में नाट्य प्रेमी उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button