दीपावली, उर्स एवम छट पूजा को लेकर खगौल थाना में शांति समिति की बैठक
खगौल से चंदू प्रिंस की रिपोर्ट
खगौल। रविवार को खगौल थाना के प्रांगण में दीपावली , उर्स मेला एवम छट पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि 31 अक्टूबर को दीपावली है। अगर कोई मां लक्ष्मी की मूर्ति बैठा कर पूजा करते हैं, तो उन लोगों को थाना में आवेदन देते हुए लाइसेंस लेना होगा।
जो लोग बिना लाइसेंस के पूजा पंडाल व सार्वजनिक जगहों पर मूर्ति बैठायेंगे उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पूजा पंडाल व मूर्ति विसर्जन मे डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कोई सार्वजनिक जगह पर पटाखा ना छोड़े और जो पटाखा दुकान लगाएंगे उनको गाइडलाइंस के अनुसार लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा तभी पटाखा दुकान की खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व के लोग अगर पूजा या किसी चीज में खलल पैदा करते हैं तो इसकी सूचना तत्काल खगौल प्रशासन को दे।
ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। मौके पर मौजूद अमित कुमार कुमार सब इस्पेक्टर एकता कुमारी ,सहायक अवर निरीक्षक ईश्वर मांझी, पुलिस , बरखा कुमारी, मधु कुमारी, खुशबू कुमारी, मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, मोहम्मद मनोहर, वार्ड पार्षद महेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार यादव ,विश्वामित्र उपाध्याय, उमा गुप्ता अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।