10 में से 1 ग्राहक को महाराजा और 9 को आनंद ऑटोमोबाइल ने बनाया राजा।
आनंद ऑटोमोबाइल ने आज अपना वादा पूरा किया….
नौबतपुर से अवनीश कुमार कि रिपोर्ट
नौबतपुर। अगर किसान भाई ट्रैक्टर खरीदने हैं तो अपने खेती व उसे माल ढोने तक की सीमित रहते है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रैक्टर खरीदने के बाद किसान महाराज और राजा बन सकते है। यह सपना नहीं बल्कि हकीकत है और इस सपने को साकार किया है आनंद ऑटोमोबाइल जो मात्र 1 साल में ट्रैक्टर उद्योग में अपनी पहचान बन चुका है।
एन एच 139 नौबतपुर बिक्रम रोड बिहटा सरमेरा के नजदीक स्थित आनंद ऑटोमोबाइल ने एक स्कीम निकला था कि अगर कोई उनके शोरूम से ट्रैक्टर की खरीदारी करते हैं तो 10 ग्राहकों को चुनकर उसमें से एक को महाराज एवं 9 को राजा बनाकर पुरस्कार दिया जाएगा। आनंद ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर धीरज कुमार ने बतलाया कि यह शर्त के अनुसार आनंद ऑटोमोबाइल से जिन्होने भी ट्रैक्टर खरीदा उन 10 लोगों को चुनकर आनंद ऑटोमोबाइल ने दीपावाली के पूर्व 1 को महाराज व 9 को राजा का उपाधि देकर पुरस्कृत किया गया है।
जहां एक को 51000 के इनाम देते हुए उन्हें महाराज का पद से नवाजा गया वहीं 9 किसानों को राजा का उपाधि देकर पुरस्कृत किया गया। यह ऑफर विश्वकर्मा पूजा से शुरू होकर धनतेरस तक ग्राहकों के लिए सुनिश्चित किया गया था। रविवार को यह ऑफर आनंद ऑटोमोबाइल द्वारा 20 ग्राहकों को दिया गया जिसमें दो महाराज बने और 18 राजा बने। धीरज ने बताया कि आनंद ऑटोमोबाइल, जो कि मात्र एक साल में ट्रैक्टर उद्योग में अपनी पहचान बनाने वाला और ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाला एकमात्र शोरूम है। एक बार फिर सभी ग्राहकों का विश्वास जीता है। यह ऑफर दिवाली तक सभी मैसी ग्राहकों को दिया जाएगा। यह ऑफर आगे भी जारी रहेगा जिन भाइयों को ट्रैक्टर लेना है शुरू में आकर संपर्क कर सकते है।