कला उत्सव राष्ट्रीय स्तर के लिए केवि खगौल की नेहा कुमारी का हुआ चयन
खगौल। केंद्रीय विद्यालय खगौल के नौवीं कक्षा कि छात्रा नेहा कुमारी को मूर्तिकला मे केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित कि गई है।
पूरे केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग की तरफ से चित्रकला प्रतियोगिता मे केवल एक प्रतिभागी का ही चयन किया गया है जो बिहार से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चित्रकला मे अकेली प्रतिभागी है जिसका राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है।
आगे फाइनल प्रतियोगिता आगामी 10 नवम्बर 2024 हैदराबाद में आयोजित होगी। इस संबंध मे केंद्रीय विद्यालय खगौल के प्राचार्य श्रीमती स्निग्धा आनंद ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन देश की कला संस्कृति से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए हमेशा भिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है।
यह तीसरा मौका है कि केंद्रीय विद्यालय खगौल की छात्रा कला उत्सव में पूरे केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग का चित्रकला में प्रतिनिधित्व करेगी। इस बच्चों को तैयार करने में इनका कला शिक्षक जितेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान है। पहले भी इस विद्यालय से एन सी ई आर टी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता मे छात्रा कला उत्सव मे विजेता रही है।