आस्तिक विलकॉन प्रा. लि. का है बुरा हाल……….h फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा
दानापुर। दानापुर के आर के पुरम रोड स्थित साई वाटिका फुल कुंवर पैलेस के ब्लॉक सी एवं डी में रहने वाले 60 परिवार के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को पैलेस में रहने वाले दर्जनों लोगों ने बैठक करते हुए बिल्डर के मनमानी के खिलाफ रेरा व न्यायालय की दरवाजा खटखटा न्याय मांगने की बात कह डाली।
इस दौरान दर्जनों लोगों ने पैलेस के बाहर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। पैलेस में रहने वाले रणजीत सिंह, साकेत तिवारी, मनोज सिन्हा, उदयकांत पाठक, मनीष सिंह, सुनील चौधरी आदी ने बताया कि आस्तिक विलकॉन प्रा. लि. द्वारा 140 फ्लैट का बना यह पैलेस मे फिलहाल 60 परिवार रह रहा है। बिल्डर कौसर खान के एग्रीमेंट के मुताबिक उन्हे पूरा एरिया व फ्लैट सभी सुविधाओं को पूरा करके देना है।पर इस बिल्डिंग मे ना तो जगनेटर की सुविधा है ना हीं ट्रांसफार्मर है ना ही बेस्टमेंट में फ्लोरिंग की गई है ना ही गार्ड रूम की व्यवस्था की गई है और ना ही पूर्ण रूप से बिल्डिंग में पेंटिंग का काम किया गया है सारा काम आधा अधूरा है।
बरसात मे पूरे पैलेस में भयंकर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती।जिसके कारण छोटे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं फ्लैट से बाहर नहीं निकली पाती, अपने घर के अंदर बंद रहने पर मजबूर हो जाता है। काफी हंगामा करने के बाद बिल्डर द्वारा पंप से पानी निकाल कर मामला को शांत कर दिया जाता है।
फ्लैट में रहने वाले लोगों ने आस्तिक बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कौसर खान एवं दीपम कुमार पर आरोप लगाते हुए कहां की जब भी सुविधाओं के विषय में या फिर समस्या के विषय में बात की जाती है कंपनी के डायरेक्टर टालमटोल कर करने लगते है।
सूत्रों की माने तो आस्तिक बिल्डिंग कॉम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कौसर खान एवं दीपन कुमार ग्राहकों को अपना फ्लैट बेचकर उस बिल्डिंग से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। वही फ्लैट में रहने वाले लोगो ने बतलाया कि रेरा द्वारा किसी भी बिल्डर को एन ओ सी उस समय मिलता है जब बिल्डिंग का सारा काम संपूर्ण हो जाता है।
परंतु रेरा ने आस्तिक बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर कौसर खान को 2022 में ही एनओसी दे दिया। यह बड़ी ताज्जुब वाली बात है। ना तो बिल्डिंग में पर्याप्त लिफ्ट है और ना ही बिल्डिंग में किसी तरह की सुविधाएं हैं। फिर भी रेरा ने बिल्डर को एनओसी दे दिया है। वही बिल्डर द्वारा अवैध रूप से बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर ही एक मॉल का निर्माण भी करवाया गया है जो पूरी तरह से गलत है। अभी तक इस बिल्डिंग मे 40 फीसदी कार्य अधूरा है। फ्लैट में रहने वाले आक्रोशित लोगों ने कहा कि सूचना के अधिकार से रेरा परियोजना की विस्तृत जानकारी मांगी जाएगी व उच्य न्यायालय में बिल्डर के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगाने की बात भी फ्लैट में रहने वाले आक्रोशित लोगों ने कहा है।