गणपति बप्पा मौर्य के जयकारो से गूंज उठा दानापुर
खगौल। शनिवार को दानापुर के विभिन्न इलाकों में गणेश पूजा महोत्सव को लेकर काफी धूम देखी गई। इधर कईवर्षों से अंशुल होम्सट लिमिटेड के प्रांगन मे भी गणेश पूजा का आयोजन होता आ रहा है। वही शनिवार को गणेश चतुर्दशी के अवसर पर महानगर मुंबई के तर्ज पर दानापुर सगुना रोड स्थित अंशुल होम्सट लिमिटेड मे अंशुल होम्स के निदेशक राहुल कुमार, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव, विनोद कुमार सिंह, एवं पैम की बीमति भावना सिंह के द्वारा बड़े विधि विधान से पूजा कर गणपति देव की मूर्ति का स्थापना किया गया।
मौके पर अंशुल होने के निदेशक ने बतलाया कि प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आराधना से उन्हें काफी शांति और समृद्धि मिलती है उन्होंने आगे कहा कि गणेश जी की पूजा 7 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक अहुन होम्स के नवीन कार्यालय सिग्नेचर टावर, सगुना मोड़ के पास, हाई टेक हॉस्पिटल के सामने दानापुर सगुना खगौल रोड, पटना मे आयोजित किया गया है।
मौके पर अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक राहुल कुमार ने कहा की भगवान के आशीवाद से पिछले 8 वर्षों से गणेश महाप्रभु की पूजा करते आ रहे है। गणपति बाप्पा के कृपा से हम लोगों ने अपने नए कार्यालय का स्थापना भी बहुत ही समृद्धि तरीके से हुआ है। होम्स के निर्देशक व कर्मचार गणपति बप्पा से कामना करते है इस कंपनी को अपने आशीर्वाद से आगे बढ़ते हुए कंपनी के तमाम लोगों पर अपना आशीर्वाद गणेश जी महाराज बनाए रखे ।