केन्द्रीय विद्यालय खगौल मे संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खगौल। मंगलवार को खगौल के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 30 व 31जुलाई को होगा। यह प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय संगठन प्रत्येक वर्ष अपने विद्यार्थियों के लिए आयोजित करती है। इस आयोजन मे लगभग 200 लड़कियों ने भाग लिया।
जहां बच्चियों को जुडो, हैंडबाल,एवं बॉक्सिंग मे बच्चियों के बीच मुकाबला कराई जाएगी। मौके पर केंद्रीय विद्यालय खगौल के प्राचार्य श्रीमती स्निग्धा आनंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता के चयनित छात्रों आगे राष्ट्रीय मुकाबले में भाग लेने का मौका मिलेगा।
जिसके लिए उन छात्रों को अलग से प्रशिक्षित भी किया जायेगा, ताकि हमारे संभाग का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा बेहतर हो सके। प्राचार्य ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहाँ कि बच्चों को नियमित योगाभ्यास, खेलकूद और संतुलित भोजन करके अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास करना चाहिए इसके बाद ही शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रौशन कर सकते है।
वही शारीरिक शिक्षा के शिक्षक एवं प्रतियोगिता के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए लगभग सभी रेफरी बिहार सरकार के विविध खेल संगठनो से बुलाएँ गए है और हमारा यह प्रयास रहेगा कि प्रतियोगिता बिलकुल पारदर्शी ढंग से आयोजित की जाए।