खगौल के केंद्रीय विद्यालय का छात्र शाश्वत तिवारी विज्ञान मे किया टॉप
खगौल। खगौल के केन्द्रीय विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों ने दसवीं व बारहवीं में सफलता हासिल किया है। इनमें शाश्वत तिवारी ने सबसे अधिक 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवीं के टॉपर रहे जबकि 12वीं की साधना ने 90.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में सर्वप्रथम रही। दसवीं की द्वितीय टॉपर अनुष्का वशिष्ठ 94.6 प्रतिशत और तृतीय टॉपर रिशव राज 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खगौल की प्राचार्या श्रीमती स्निग्धा आनंद ने बताया कि स्कूल में 12 वीं में 75 बच्चें और दसवीं में 101 बच्चें परीक्षा में शामिल हुए व सभी सफल रहे।
टॉपर शाश्वत तिवारी ने विज्ञान विषय में शत प्रतिशत अंक लाकर उपलब्धि हासिल की है और अपनी सफलता का श्रेय अपनी नियमित दिनचर्या अपने दादाजी श्री सिद्धनाथ तिवारी, पिता डॉ. अजीत कुमार, विद्यालय की प्राचार्या अपने पूर्व व वर्तमान विद्यालय के शिक्षकों को देते है, और भविष्य में एक विशेषज्ञ डॉक्टर बनकर समाजसेवा में अपना योगदान देना चाहते है।