राजधानी हिट्स जो अब राजधानी मूवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा ,डायरेक्टर अशोक यादव
पटना। राजधानी पटना के 70 फिट रोड सरसिस्ताबाद स्थित राजधानी हिट्स जो अब राजधानी मूवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा इस राजधानी मूवी प्रोडक्शन का उद्घाटन कंपनी के डायरेक्टर अशोक यादव की पुत्री एवं भोजपुरी के कलाकार मोनू अलबेला, ओमप्रकाश अकेला एवं ख़ुशी ककर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
यह स्टूडियो पिछले 3 साल से बंद पड़ा हुआ था जिसे शनिवार को फिर से शुरू किया गया है। मौके पर भोजपुरी कलाकार ओमप्रकाश अकेला ने राजधानी हिट्स के डायरेक्टर को शुभकामना देते हुए कहा की इस स्टूडियो से मेरा काफ़ी गाना रिलीज हुआ है।
इस स्टूडियो के डायरेक्टर अशोक जी मेरे लिए हमेशा अच्छा सोचे और आज मै जो भी कुछ हु सब इन्ही का देन है। आगे उन्होंने कहा की मेरा जल्द ही इस स्टूडियो से ब्लास्ट गाना आने बाला है।वही भोजपुरी स्टार मोनू अलबेला ने कहा की अशोक जी मेरे लिए एक गार्जियन के रूप मे है हमें आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने काफ़ी मेहनत किया है। इन्होंने रात रात भर जाग कर गाना को रिलिज करवाया है। इस उद्घाटन में पहुंचे कलाकारों ने स्टूडियो मे गणेश वंदना गा कर स्टूडियो में पहुंचे लोगों का मन मोह लिया।
मौके पर स्टूडियो के डायरेक्टर अशोक यादव ने स्टूडियो में पहुंचे तमाम कलाकार एवं अतिथियों से को बताया कि पहले यह स्टूडियो में केवल गाना रिकॉर्डिंग होता था। लेकिन अब इस स्टूडियो में गाना रिकॉर्डिंग एवं रिलीज के साथ-साथ फिल्म भी बनाया जाएगा जहां इस स्टूडियो में फिल्म की एडिटिंग भी होगी। वहीं उन्होंने बताया कि सभी भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल 5 मई तक इस स्टूडियो में आने की शुरुआत भी कर देंगे।