ENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaधार्मिक ज्ञान

दिन के 11:50 से 12:20 तक भगवान राम का होगा जन्मोत्सव

फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कुछ केबल नेटवर्क पर महावीर मंदिर में हो रहे पूजा का होगा लाइव प्रसारण

पटना। बुधवार यानी 17 अप्रैल को रामनवमी है इसको लेकर पूरा राजधानी लाइट एवं फूलों से सजाया गया है। रामनवमी के दिन लाखों की संख्या मे हनुमान भक्त महावीर मंदिर मे आकर हनुमानजी का दर्शन करते हैं। 

वहीं रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर मे भक्तों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है।बात की जाए हनुमान जी की प्रिया भोग लड्डू की टू तिरुपति से लगभग 100 कारीगर पहुंचकर 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करने के लिए 100 से अधिक कारीगर रात-दिन जुटे हैं।

रामनवमी पूजा को लेकर महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बुधवार सुबह 2 बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती होगी।सुबह 2 बजकर 15 मिनट से भक्तो के लिए हनुमान जी के दर्शन के लिए महावीर मंदिर का द्वार खोल दिया जाएगा,जहा भक्त कतार मे लगकर प्रसाद चढ़ा सकेंगे। ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा वे पंक्तिबद्ध होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से परिसर में आएंगे।

महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार होगी।वहीं जो भक्त प्रसाद और माला लिए बिना केवल हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करना चाहते हैं वह भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं।आचार्य किशोर ने बताया की रामनवमी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए नैवेद्यम के 14 काउंटर लगाए जाएंगे। मंदिर के सामने पटना जंक्शन प्रवेश द्वार संख्या 1, ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, वीर कुंवर सिंह पार्क समेत प्रमुख स्थानों पर महावीर मंदिर के नैवेद्यम उपलब्ध रहेंगे।

Advertisement

यह सारा नैवेद्यम प्रसाद शुद्धता और पवित्रता के साथ तैयार किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजन प्रारंभ होगा। पूजन के बाद महावीर मंदिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले जाएंगे। दिन के 11:50 से 12:20 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा। इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बने रहेंगे जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का क्रम रात 12 बजे तक जारी रहेगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन द्वारा मंदिर पर पुष्प वर्षा होगी।आचार्य कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर तक पहुंचने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

वहां भक्तों के लिए पंडाल बनाए गए हैं।इन जगहों पर पंखे और लाइट की भी व्यवस्था कि गई है। गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक मार्ग बनाया गया है और परिसर तक कुल 16 बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कुछ केबल नेटवर्क पर पूजा का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

किशोर कुणाल ने भक्तों की सुविधा को मध्य से नजर रखते हुए बतलाया कि भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के पास और डाकबंगला चौक से निशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध भी मंदिर की ओर से किया गया है। वहीं भक्तो के लिए रास्ते में जगह-जगह शरबत-पानी का प्रबंध किया गया है। रामनवमी के दिन महावीर मंदिर की ओर से लगभग 200 निजी सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को सहायता में लगाया गया है। निकास द्वार के पास महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button