मां की पुण्यतिथि पर वितरण किया गया कंबल
नौबतपुर। नौबतपुर के नवही ग्राम पंचायत के जफरा में भगवानपुर के रहने वाले अपनी मां के प्रथम पुण्यतिथि पर रामनाथ सिंह एवं उनके पुत्र आयुष्मान गणतंत्र ने जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण कर
अपनी मां स्वर्गीय ललिता देवी की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर अपनी मां ललिता देवी को बेहद प्यार करने वाले रामनाथ सिंह की की आंखों से आंसू रुक नहीं रही थी।
वह अपने दिल को मजबूत कर लगातार जरूरतमंदों के बीच उनकी इच्छापूर्ति कर रहे थे। इस अवसर पर रामनाथ सिंह ने कहा कि मां की इच्छा थी की कोई भी गरीब ठंड से ना मरे और ना ही भूखे रहे।
उनका दिया हुआ संस्कार मेरे पुत्र आयुष्मान में भी कूट-कूट कर भरा हुआ है। मां के गुजरने के बाद हम सभी ने पढ़ लिया है की मां की जो इच्छा थी उसे हम लोग पूर्ण करेंगे।
वही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के शरीर पर जब कंबल रामनाथ सिंह के द्वारा रखा गया तो सारे लोग उनकी मां की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए भावपूर्ण होकर रामनाथ सिंह के परिवार को आशीर्वाद देते नजर आए।