इथिकल फाउंडेशन की ओर से कार्यशाला का आयोजन
दानापुर। रविवार को बीबीगंज अंबेदकर भवन स्थित महादलित सामुदायिक भवन मे इथिकल फाउंडेशन की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में संस्था के ट्रस्टी प्रणव कुमार चौधरी ने कहा कि अधिक से अधिक लोगो के सहयोग से मोहल्ले को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है और सार्वजनिक स्थलों को विकसित किया जा सकता है.
पार्षद प्रतिनिधि शमशेर कुमार ने कहा कि लोगों के सहयोग आदर्श वार्ड बनाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अपने मोहल्ले के आसपास साफ-सफाई करेंगे ताकि वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकेंगे.
शशि कुमार सोनी ने कहा कि लोगों के सहयोग से वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाया जायेगा. महादलित सामुदायिक भवन विकास मंच के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि लोगों के सहयोग से भवन में वंचित बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है.
लोगों के सहयोग से पुस्तकालय खोलने का प्रस्ताव रखा गया है. मौके पर प्रदीप, संजू, सुनील कुमार , सुरेश कुमार , उमेश प्रसाद , विनोद कुमार , पुरूषोत्तम राय समेत आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।