रूही को मिला लिटिल एज मिस टैलेंट का खिताब
पटना। राजधानी पटना में साईं ग्लोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की ओर से जूनियर मिस और मिस इंडिया प्राइड ऑफ़ बिहार का आयोजन पटना के निजी होटल में किया गया। जिसमें अलग-अलग राज्य से आए मॉडल ने अपना जलवा दिखाया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्क्रिप्ट राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर अविनाश के साथ मॉडल सोनाली, स्मिता सिंह,श्रुति सिंह और मोनिका मेहता भी मौजूद थी वही साईं ग्लोरियस की डायरेक्टर अंजू कुमारी ने बताया कि ऑल इंडिया से 200 बच्चों का ऑनलाइन ऑडिशन लिया गया जिसमें फाइनल शो तक सिर्फ 26 बच्चे आए और नई थीम फेयरी टेल स्टोरी जो की इंडिया में पहला शो ऑर्गेनाइज किया गया है।

वही इस प्रतियोगिता में दानापुर की रहने वाले जितेंद्र कुमार एवं स्नेहा कुमारी की पुत्री 5 वर्ष की पुत्री रूही कुमारी को लिटिल एज मिस टैलेंट के खिताब से नवाजा गया।

यूकेजी में पढ़ने वाली रूही कुमारी की मां स्नेहा कुमारी ने बताया कि बचपन से ही यह पढ़ने और कला मे यह बहुत तेज है। रूही के पिता जितेंद्र कुमार ने बतलाया कि रूही किसी काम को बहुत गंभीरता से लेती है चाहे वह पढ़ाई का हो या फिर प्रतियोगिता।

इस प्रतियोगिता मे रूही ने करी मेहनत की थी, इसी मेहनत के कारण साईं ग्लोरियस इंटरटेनमेंट ने रूही को लिटिल एज मिस टैलेंट का खिताब से नवाजा है।रूही कॉमिक्स टैलेंट की किताब मिलने पर उनके माता-पिता को खुशी का ठिकाना नहीं था।