BiharLife StyleNationalPatnaधार्मिक ज्ञान

खगौल में क्रिसमस की रही धूम: सुबह से ही चर्च में पहुंचे लोग सामूहिक प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा

खगौल। नगर के चर्च में सोमवार को क्रिसमस की धूम रही। बड़ी संख्या में लोग लाल चौक , खगौल स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च में पहुंचे और सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल हुए।इस मौके पर लाल चौक के बैपटिस्ट यूनियन चर्च लाल चौक खगौल में पहुंचे लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

चर्च को आकर्षक रौशनी से सजाया गया था। लाल चौक के चर्च में फादर पास्टर रीतेश के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस वर्ष धूम धाम के कारण प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। वहीं मेडिकल कालोनी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में भी प्रार्थना का आयोजन हुआ।


लाल चौक खगौल स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च के आयोजनकर्ता आनंद कुमार उर्फ पॉली गांगुली ने बताया कि सोमवार को क्रिसमस के मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंचे। चर्च परिसर में मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु को याद किया। सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां हर वर्ष क्रिसमस के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

यहां खाने-पीने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन होता है। मगर 3 वर्षो से कोरोना वायरस को देखते हुए साधारण तरीके से पर्व को मनाया गया। मगर लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। लोग यहां आकर आपस में प्रेम और भाईचारा का संदेश स्थापित करने के साथ-साथ देश में अमन चैन शांति और तरक्की के लिए भगवान यीशु से प्रार्थना किए।

Advertisement

क्रिमसम की प्रार्थना में शामिल एवं मोमबत्ती जलाने पहुंचे लोगों ने चर्च के बाहर सजे दुकानों से खूब खरीदारी की।इस मौके पर सांता की ड्रेस, केक से लेकर क्रिसमस ट्री की जय कर खरीदारी की गई। इसके अलावा सेंटा का मास्क, कपड़े और सेंटा की टोपी की भी लोगों ने खरीदारी की।


मौके पर खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, बैपटिस्ट यूनियन चर्च के सचिव पप्पू गांगुली ,नवीन कुमार, कौशल कुमार,अमित मेहता उर्फ राजा, ,टैस्बदार, विक्टर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button