AurangabadBiharGamesPatnaSaran

सारण और औरंगाबाद के बीच राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट का खिताबी मुकाबला आज

  • प्रातः 9 बजे से फाईनल मैच, पुरस्कार वितरण अपराह्न 2 बजे से
  • शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) में होगा फाईनल मैच
  • राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता

पटना। राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट का खिताबी मुकाबला सारण और औरंगाबाद के बीच बुधवार को खेला जायेगा। सोमीफाईनल में सारण ने पूर्वी चम्पारण को 48 रनों से तथा औरंगाबाद ने अरवल को हराकर 6 विकेट से हराकर फाईनल में जगह बनायी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क में चल रहे राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को ग्राउण्ड नं.-1 पर संपन्न हुए पहले सेमीफाईनल मुकाबले में सारण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाये। ऋतिक ने 33, युवराज ने 32 तथा चंदन ने 30 रनों का योगदान दिया। पूर्वी चम्पारण की ओर से करण ने 23 रन देकर 3 तथा हर्षित ने 29 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी पूर्वी चम्पारण की टीम सारण के युवराज (14 रन देकर 3 विकेट) तथा हर्षित राज (19 रन देकर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे टिक न सकी और पूरी टीम 17.1 ओवरों में मात्र 101 बनाकर आॅल आउट हो गयी। पूर्वी चम्पारण के करण कुमार ने कुछ देर पीच पर संघर्ष किया तथा उन्होंने 36 गेन्दों पर 61 रन बनाये। सारण की ओर से युवराज एवं हर्षित ने 3-3 एवं गुड्डु ने 2 विकेट लिया।

ग्राउण्ड नं.-2 पर संपन्न हुए दूसरे सेमीफाईनल में अरवल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवरों में 130 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। अरवल के रोहित एंव संजीत ने 24-24 रनों का तथा गौतम ने 18 रनों का योगदान दिया। औरंगाबाद के अक्षय ने 15 रन देकर 4 विकेट तथा आकाश व सोनल ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी औरंगाबाद की टीम 16.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अरवल की ओर से सुधांशु, आकाश एवं रोहित ने 1-1 विकेट लिया। तीसरे क्वाटर फाईनल में अरवल ने अररिया को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराया। अरवल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवरों में कुल 10 विकेट खोकर 157 बनाये। सुधांशु ने 53, सुजीत ने 41 रनों का योगदान दिया। अररिया की ओर से आर्यन एवं मो फैजान ने 3-3 विकेट लिये तथा अमन राज ने 2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी अररिया की टीम 19.5 ओवरों में मात्र 154 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। कृष ने 58, गौरव-2 ने 29 तथा शिवम ने 11 रन बनाये। अरवल की ओर से आकाश, मो0 फैयाज एवं लवकेश ने 2-2 विकेट लिये।

चैथे क्वाटर फाईनल मुकाबले में पूर्वी चम्पारण ने भोजपुर को 9 विकेट से हराया। भोजपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मगर पूर्वी चम्पारण के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे टिक न सकी और पूरी टीम 19 ओवरों में मात्र 80 रनों पर आॅल आउट हो गयी। श्रीमन ने 23, सचिन ने 22 तथा अर्चित ने 11 रन बनाये। पूर्वी चंपारण की ओर से प्रिंस ने (3 रन देकर 3 विकेट), हर्षित ने (8 रन देकर 2 विकेट), करण ने (9 रन देकर 2 विकेट) तथा बिपिन ने 23 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी पूर्वी चम्पारण की टीम मात्र 1.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर 85 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रिंस ने 35, सिद्धार्थ ने 24 तथा मधुरंजन ने 14 रनों की पारी खेली। भोजपुर की ओर से एकमात्र विकेट अर्चित कश्यप ने लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button