केनरा बैंक ने कंबल का किया वितरण
खगौल। सोमवार को खगौल थाना रोड स्थित केनरा बैंक खगौल ब्रांच द्वारा सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह के द्वारा
पेठिया बाजार में रहने वाले जरूरतमंद लोगो के उपयोग के लिए केनरा बैंक परिवार की तरफ से कंबल भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
इस मौके पर केनरा बैंक के प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि केनरा बैंक हमेशा से ही सीएसआर के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने मे आगे रहा है,जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।
इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह, स्मृति कुमारी, प्रेरणा भारती, कंचन कुमारी,प्रियंका कुमारी, रमेश कुमार,जय प्रकाश,समाज सेवी रीतेश कुमार उर्फ बिट्टू, स्काईलार्क के दीपेश कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।