दानापुर । गुरुवार की शाम दानापुर थाना क्षेत्र की नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री रोड के मोदी प्लास्टिक फैक्टरी के समीप मैदान से संदिग्ध अवस्था मे एक युवक का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई है। मृतक के गर्दन पर जख्म का निशान था और गर्दन खून गिरा है। मृतक का अभी तक शिनाख्त नही हो पाया है। मृतक ने काला शर्ट व काला फुलपेंट पहने हुए था।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतक के गर्दन में जख्म के निशान को लेकर अस्पताल में एक्स रे भी किया गया है। स्थानीय लोगोे ने बताया कि सुबह से हो रही बारिश के कारण घर से लोग कम निकाल रहे थे। शाम में लोगों ने देखा कि मोदी प्लास्टिक फैक्टरी के समीप मैदान में एक युवक का शव फेंका हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक का शिनाख्त अभी तक नही हो पाया है।शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवक को किस हथियार से हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।