कोठियां टोला बाबूचक में दुकान में चोरी व आग लगाने से लाखों स्वाहा
प्रसिद्ध यादव की रिपोर्ट
दानापुर। जमालुद्दीन चक पंचायत के कोठियां टोला बाबूचक में चंदेश्वर राय के गौतम किराना दुकान में रात्रि के करीब 1 बजे असमाजिक तत्वों ने दुकान में लकड़ी के दरवाजा तोड़कर गल्ले में रखे रुपये निकाल लिया और इसके बाद दुकान में आग लगा दिया।
दुकान के सामने रहने वाले पड़ोसी बिजेंद्र राय के परिजनों ने कुछ समय बाद दुकान में आग की लपटें दिखे तो हल्ला किया,जिसे सुनकर मौके पर पहुंचे दुकानदार एवं आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगे पर जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान की सारे समान जलकर राख हो गया था।
दुकानदार चंदेश्वर राय ने रोते बिलखते बताया अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की रात दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के गले में रखा लगभग गल्ले में रखे 40-50 हजार रुपये भी लेकर फरार हो गया है। बदमाशो ने जाते वक्त दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
तेरी दुकानदार ने आगे बतलाया कि आज से करीब बीस दिन पहले इनके नवनिर्मित दुकान के शटर में तीन गोलियां मारकर आर पार कर दिया था।उस वक़्त भी रात्रि के समय था। शाहपुर थाना घटनास्थल पर पहुंच कर खाना पूर्ति कर चली गई थी।उस संबंध में भी शाहपुर थाना आज तक कुछ नहीं कर पाई है।इस घटना में भी शाहपुर पुलिस सुबह तीन बजे घटनास्थल का निरीक्षण कर लौट गई है।
ग्रामीणों के मानें तो यह सब आतंक स्मैकर, गंजेड़ी के नशेड़ी के कारण हो रहा है। गांवों में करीब सत्तर प्रतिशत युवा नशे के गिरफ्त में है। कई बार मंदिर के दान पेटी तोड़कर रुपये ले भागे हैं। बगल में फुलवारी अंतर्गत बाबूचक उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जहां बारहवीं तक की छात्राएं पढ़ती है।
वहा पर भी दिन भर नशेड़ियों की स्कूल के चारो तरफ भीड़ लगी रहती है, अश्लील हरकत करते रहता है लेकिन पुलिस इन चीजों से बेपरवाह है। शिक्षक भय से कहीं शिकायत करने की साहस नहीं कर पाते हैं। ग्रामीण मूकदर्शक की भूमिका में हैं।अगर पुलिस मुस्तैदी से नशेड़ियों को चिन्हित कर कार्यवाही नहीं करती है तो भविष्य में और बड़े बड़े कांड होने की प्रबल संभावना है।