बालिगा उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक ठाकुर प्रसाद सिंह की 33वीं पुण्य तिथि मनाई गई
खगौल l बालिगा उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल के संस्थापक रहे स्वo ठाकुर प्रसाद सिंह की पुण्य तिथि स्कूल और उनके आवास में धूमधाम से मनाई गई।
जिसमें उनके सुपुत्र संजीव कुमार जवाहर एवम पुत्री ने बताया कि बालिगा स्कूल के निर्माण से लेकर संस्थापक रहे प्रथम प्रधानाध्यपक के रूप में उन्होंने स्कूल के संचालन में बड़ा योगदान दिया है l
उहोंने लगातार करीब 27वर्षों ( 1964 से 1991) तक इस विद्यालय में कार्यरत रहें।
इस मौके पर स्कूल की मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन पासवान, नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार श्री सिंह के सब से छोटे पुत्र कमल कांत उर्फ मोती, जितेन्द्र वत्स, पॉली गांगुली, ,धर्मेंद्र कुमार, प्रबंध कारणी सदस्य चंदू प्रिन्स, स्कूल के शिक्षक सुबोध कुमार,
लाल कृष्ण कुमार, स्वेता सुमन , अखिलेश कुमार सिंह राकेश मेहता उर्फ पप्पू लिपिक धर्मेंद्र कुमार ,प्रसून कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह कौशल कुमार, प्रबंध कारणी सदस्य चंदू प्रिन्स ,आदि ने भी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया l