BiharPatna

दो दिनो मे पागल कुत्ता ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को काटा

छात्रा मानसी कुमारी व छात्र अनमोल कुमार को कुत्ते ने काट कर किया लहुलुहान

पागल कुत्ता गांवों मे घुमाता नज़र आ रहा है और लोग दहशत के साए मे जी रहे हैं

 फुलवारी। बुधवार को बाबूचक मंदिर पर महिलाएं शिवचर्चा में मशगूल थी। इनके साथ आए छोटे छोटे बच्चे भी मंदिर के  बाहरी परिसर में खेल रहे थे। दोपहर के समय अचानक एक काला कुत्ता बिना भोंके सड़क से मंदिर परिसर में खेल रहे बच्चों पर कहर बरपा शुरु कर दिया।

लोग कुछ समझ पाते इससे पहले कई बच्चो को उस कुत्ते ने काटकर लहूलुहान कर दीया। मंदिर मे मौजूद महिलाएं एवं आसपास के लोगों ने कुत्ता को भगाया ।कुत्ता का कहर यही खत्म नहीं हुआ ,इसके बाद उस कुत्ते ने गांव के उत्तरी टोला में बच्चों को अपना शिकार बनाया।

Advertisement

इसके बाद अंडा पकौली  में भी बच्चों को और जानवरों को उस कुत्ते ने काटा। पागल कुत्ता के काटने की खबर राम जानकी चौक से भी आई ,जहां लोगों को उस कुत्ते ने काटा। 9 वर्षीय  अनमोल कुमार पिता रंजू यादव  ,महेंद्र यादव के 5 वर्षीय पौत्र ,लाला पंडित के पुत्र को ,अनुज विश्वकर्मा की पुत्री अनिता देवी इनके पुत्र व पुत्री को रास्ते में ही काट लिया।

छात्रा मानसी कुमारी सहित इसके भाई आदित्य कुमार, रौनक कुमार व इनकी मां अनिता देवी को भी काट लिया है। अंडा में गोरख चौधरी के पौत्र को काटने के साथ गांव के एक बकरी की भी उस कुत्ते ने काट कर जान से मार डाला। 

केशव चौधरी के पुत्र  राजेश चौधरी ,रवि कुमार, पिता छोटू चौधरी को भी उस कुत्ते ने काट लिया। इस आवारा कुत्ते के काटने के बाद सभी ग्रामीण आसपास के नजदीकी डॉक्टर से इलाज करवाते हुए पीएचसी की ओर रुख कर रहे है।

इस संबंध मे सामाजिक कार्यकर्ता प्रसिद्ध यादव ने बतलाया की उस आवारा कुत्ते केक काटने से क्षेत्र मे दहशत का माहौल कायम है। अफसोस की बात यह है कि इस घटना के दो दिन बाद किसी प्रशासनिक अधिकारी या पंचायत प्रतिनिधि ने इसकी सुध नही ली है। अभी भी वह पागल कुत्ता गांवों मे घुमाता नज़र आ रहा है और लोग दहशत के साए मे जी रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button