महिला महाविद्यालय खगौल मनाया गया संविधान दिवस
खगौल । शनिवार को महिला महाविद्यालय खगौल में राजनीति विज्ञान विभाग एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ०उषा विद्यार्थी ने छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संविधान को लेकर जानकारी दी।
वही हिंदी के विभागाध्यक्ष उदय राज उदय ने संविधान के प्रस्तावना का छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ सामूहिक जानकारी दिया। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ० मधुश्री ने भारतीय संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय संविधान की आधारशिला न्याय,समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ बुलबुली कानू, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमारी, दर्शन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ आराधना कुमारी,राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० दिलीप कुमार चौधरी महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद थे।