नीरज की रिपोर्ट
शुक्रवार को दिनदहाड़े पैसे की विवाद को लेकर प्रखंड कार्यालय के पीछे रहने वाली एक महिला की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान लाल बाबू राम की पत्नी लालसा देवी के रूप मे की गई। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जिस वक्त उस महिला की हत्या हो रही थी उसे वक्त महिला के घर में उसके तीन मासूम बच्चे भीं थे। जब बच्चे अपनी मां पर हो रहे चाकू से बार का विरोध करना चाहा तो हत्यारे ने एक बच्ची की गला दबाकर मारने लगा।
तब घर में मौजूद बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख पुकार की आवाज होने के कारण वह हत्यारा उस महिला की हत्या करने के बाद हत्या में इस्तमाल किया गया चाकू दानापुर सिविल कोर्ट के नज़दीक कूड़ेदान में फेंक कर फरार हो गया।
मृतक का 8 वर्षीय पुत्र दीपू ने बतलाया कि बेचन और आनंदी नाम का दो अंकल उसके घर में आया और उसकी मां को बाल पकड़ कर मरने लगा। जब उसकी मां ने विरोध किया तो उसने आनंदी नाम के व्यक्ति ने उसकी मां को जान से मार दिया।
इस हत्या के कुछ ही देर बाद हत्यारे ने अपने आप को पुलिस के हवाले भी कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा हत्यारा दानापुर दलदली रोड का रहने वाला कृष्णा राम का पुत्र आनंदी राम है इस संबंध में आनंदी राम ने पुलिस के सामने स्वीकार है कि ग्रुप में पैसे की लेनदेन को लेकर प्रखंड कार्यालय के पीछे रहने वाला लाल बाबू राम की पत्नी लालसा देवी की गला काटकर हत्या कर दिया है।
इस संबंध में दानापुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बतलाया कि हत्यारे को गिरफ्त में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।