नीरज की रिपोर्ट
दानापुर। बुधवार को शाम मैनपूरा काली मंदिर के पीछे कब्रिस्तान में एक युवक की शव मिलने से नगर मे सनसनी फैल गई। मृतक का पहचान ताराचक में किराए में रहने वाले स्व जग नारायण पाठक के 21 वर्षीय पुत्र शुभम पाठक उर्फ मझला के रूप में किया गया।
मृतक मूल रूप से सीवान जिले का निवासी है। मौत की सूचना मिलते ही मृतक मां संजू देवी व पत्नी अंशु देवी समेत परिजनों चित्कार कर उठे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल के पास से शराब का बोतल भी बरामद किया गया है। मृतक शुभम के मां संजू देवी के बयान पर पुलिस ने अखिलेश सिंह, बबन कुमार , सूरदास व संजू कुमार के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज किया है। वही पुलिस ने इस मामले मे दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक की मां संजू देवी रोते बिलखते हुए कहा कि शुभम पानीपत में कपडा फैक्टरी में काम करता था। वह छुट्टी लेकर दीपावली एवम् छठ पूजा के लिए घर आया था। गुरूवार को रात उसे ट्रेन पकरकर पानीपत कंपनी को जाना था। रोते हुए संजू देवी ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे उसका मित्र अखिलेश, बबन, संजू व सूरदास बाइक से घर से बुलाकर शुभम को ले गया था।
जब देर रात घर नही लौटा तो उसके दोस्त गोलू से पूछताछ की तो उसने बताया कि शुभम रात नौ बजे तक रणधीर के घर पर अखिलेश, बबन, सूरदास व संजू के साथ मछली व शराब का पार्टी कर रहा था, और किसी बात को लेकर बहस-बहस हुई थी और मारपीट हुआ था। उसके बाद अखिलेश के साथ शुभम बाइक पर सवार होकर नया टोला की ओर चला गया था। रोते हुए संजू देवी ने बताया कि दो दिन पूर्व अखिलेश, बबन व संजू ने धमकी दिया था कि शुभम को जान से मार देंगे।
रोते हुए कह रही थी कि हमार बेटा के अखिलेश, बबन, सूरदास व संजू ने हत्या कर दिया है। किसी से कोई दुश्मनी नही था। मृतक के तीन भाई है। शुभम साल भर पूर्व मैनपुरा निवासी अंशु कुमारी से प्रेम विवाह किया था और दोनो के तीन माह की पुत्री है।
इस संबंध मे दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि हत्या किसी नुकीली धारदार हथियार से गोद कर हत्या किया गया है। और इस हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मृतक के मां संजू देवी के बयान पर नामजद मामला दर्ज किया गया है और बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।