BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaTravelधार्मिक ज्ञान

छठ पूजा को लेकर दानापुर रेल मंडल ने की विशेष व्यवस्थाएं

खगौल। शुकवार को डीआरएम ऑफिस के सभागार में छठ पूजा को लेकर यात्रियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महापर्व को लेकर रेलवे ने संभावित यात्रियों के भीड़ के नियंत्रण हेतु पटना,दानापुर,पाटलिपुत्र एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन सहित दानापुर मंडल के नौ प्रमुख स्टेशनों पर की यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।

उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि अपील की कि ट्रेनों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दी कि ट्रेन में बीड़ी, सिगरेट अथवा किसी भी प्रकार की दिया सलाई, माचिस, लाइटर, पटाखे, फुलझड़ी तथा किसी भी प्रकार के ज्वलनशील सामग्री लेकर ना तो यात्रा करें और न ही उपयोग करें।

यात्रियों से यह भी अनुरोध है कि अन्य यात्रियों को भी ऐसा मत करने दें एवं ऐसे किसी मामले के संज्ञान में आने पर निकटतम रेल कर्मचारियों को तुरंत सूचना दें। इसमें खुद यात्रियों की ही सुरक्षा है। उन्होंने बताया  कि इस संबंध में आरपीएफ, टिकेट चेकिंग स्टाफ तथा अन्य रेल कर्मियों को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि इस तरह की एक्टिविटी और यात्रियों पर कड़ी नज़र रखें और पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करें।

तत्पश्चात बताया गया कि छठ पूजा के दौरान प्रमुख स्टेशनो पर अतिरिक्त टिकट काउंटर्स खोले गये है एवं आवश्यकता पड़ने पर और भी काउंटर्स खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त पटना स्टेशन पर में दोनों तरफ मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया में दो एवं करबिगहिया सर्कुलेटिंग एरिया में एक,दानापुर सर्कुलेटिंग एरिया में दो तथा राजेंद्र नगर सर्कुलेटिंग  एरिया में एक होल्डिंग एरिया बनाए गये हैं, जिसमें अतिरिक्त भीड़ के बैठने की व्यवस्था होगी।

Advertisement

इस होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था,जनआहार (ऑन पेमेंट बेसिस),  ट्रेन टाइम टेबल का फ्लेक्स बोर्ड और दिशानिर्देश बोर्ड लगाए गये है। साथ ही ट्रेनों के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड/कोच इंडीकेशन बोर्ड पर गाड़ियों के आवागमन की सूचना सही सही प्रदर्शित हो यह सुनिश्चित किया जाएगा और इसके अतिरिक्त साइनेज भी लगाए जाने का निर्णय लिया गया।

पटना स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में (महावीर मंदिर के तरफ ) ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए 20 नवंबर 24 नवंबर तक गाड़ियों को  प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिन यात्रियों को गाड़ी पार्किंग की आवश्यकता है वह जीपीओ  गोलम्बर के समीप स्थित नये पार्किंग एरिया में गाड़ी पार्क कर सकते हैं।

वही ट्रेनों के परिचालन के लिए  विशेष निर्देश हैं कि अंतिम क्षणों में गाड़ियों के प्लेटफार्म नहीं बदले जाएं। पटना,दानापुर ,राजगीर तथा आरा स्टेशन से 20 नवंबर से 30 नवंबर के अवधि में लगभग 100 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन देश के विभिन्न राज्यों के लिए किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कुल 232 जोड़ी नियमित गाड़ियां भी इस मंडल से होकर गुजरती हैं। पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब,आरा, बक्सर और किऊल स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण एवं व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारियों/कनिष्ठ अधिकारियों शिफ्ट वाइज नियुक्त किये गये हैं। ये अधिकारी अपने टीम के साथ पूजा के दौरान यात्रियों की सम्भावित भीड़ के नियंत्रण में मदद करेंगे।

भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पटना जं. राजेन्द्रनगर  टर्मिनल, दानापुर एवं पाटलीपुत्रा जं. के प्रत्येक  प्लेटफार्म पर अतिव्यस्त समय मे कई  अतिरिक्त रेल कर्मियों को नियुक्त किया गया है, जो कि भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होंगे। वही एस्केलेटर एवं लिफ्ट पर 24 घंटे के लिए कर्मियो को नियुक्त किया गया है।वही पटना स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाया गये हैं जहां काॅमर्शियल , जीआरपी , आरपीएफ, मेडिकल विभाग तथा जीआरपी के कर्मचारी बैठेंगे और व्यवस्था नियंत्रण का काम करेंगे।

असमाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण पर काबू करने हेतु CCTV कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है। रेलवे ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई है ।इस दौरान यात्रियों की सहायता हेतु स्काउट एंड गाइड के सदस्य एवं  रेलकर्मियों को काॅनकोर्स एरिया तथा बाहरी पार्किंग एरिया में भीड़ नियंत्रण के सहायता हेतु नियुक्त किये गये हैं।यात्रियों की सहायता हेतु पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र एवं पटना साहिब आदि स्टेशनों   पर हेल्पडेक्स तथा मेडिकल बूथ बनाए गए है।

सभी स्टेशनों पर लोकल मेडिकल अथॉरिटी के कांटेक्ट नंबर लगाए गए हैं जिससे कि आपातकाल में उनसे तत्काल संपर्क किया जा सकें।सभी प्रमुख स्टेशनों पर एम्बुलेंस सर्विस और फायर फाईटिंग सर्विस की पर्याप्त व्यवस्था हेतु राज्य सरकार से समन्वय स्थापित किया गया है; ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहयोग ली जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button