BiharENTERTAINMENTधार्मिक ज्ञान

101वीं हजरत सैयद शाह पीर नसीरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का उर्स बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

खगौल गुरुवार को पीर रहमतुल्ला अलेह सालाना उर्स गांधी स्कूल रोड में स्थित मजार पर मनाया जाएगा। ताज एकता कमिटी की ओर से मजार पर शाम चादरपोशी के लिए का  अकदितमदो ने बैंड बाजा के साथ चादर जुलूस निकाली। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया जुलूस जयराम बाजार खगौल थाना रोड होते हुए दरगाह पर पहुंचा। यहां रहनुमा कब्रिस्तान कमेटी की ओर से मजार पर सबसे पहले चादरपोशी की गई।

ताज एकता कमेटी की ओर से दरगाह पर चादर चढ़ाई गई। इसके बाद हकीकत मंदो की दरगाह पर चादरपोशी के लिए भीड़ उमर पड़ी।

इस चादरपोशी मे किन्नर की समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। साधु किन्नर के नेतृत्व में रेशमा किन्नर मनीषा किन्नर सोनी किन्नर रेखा किन्नर सहित सारे किन्नर समाज के लोग ने नाचते गाते हजरत सैयद शाह पीर नसीरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैहके दरगाह पर पहुंच कर चादरपोशी की।। रहनुमा कब्रिस्तान कमिटी की ओर से दरगाह को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था।

ताज एकता कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू संयोजक चंदू प्रिन्स उप सचिव मोहम्मद पिंटू कोषाध्यक्ष,मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बादल ,मोहम्मद सादाब,मोहम्मद गोल्डन, ओम नंदन तिवारी टुनटुन यादव ,मुन्ना यादव ने मिलकर चादरपोशी को सफल बनाया।

Advertisement

वहीं दूसरी और मजार पर कार्यक्रम का संचालन आयोजन कर्ता मोहम्मद  सचिव मोहम्मद सज्जाद आलम उर्फ गुड्डू, उप सचिव मोहम्मद शमसुद्दीन पिंटू उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक कुरैशी एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान उर्फ विक्की की देखरेख में किया गया। इस मौके पर मौजूद ताज एकता कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज उर्फ  रिंकू, संयोजक चंदू प्रिन्स, कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बादल, मोहम्मद गोल्डन, असलम कुरैशी, बबलू कुरैशी, जितेंद्र कुमार मुन्ना यादव आदि लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button