“टीम हनुमान” दे रही है बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार
पटना। जहां एक और हमारे बिहार के युवा वर्ग रोजगार की तलाश में दिल्ली कोलकाता गुजरात और चेन्नई जा रहे हैं वही पटना जिला में रहने वाले युवाओं ने टीम हनुमान बनाकर बिहार के हर क्षेत्र में जाकर उन क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने का संकल्प लिया है रविवार को बख्तियारपुर के एक निजी होटल मे विभिन्न कंपनियों को होटल कैंपस में बुलाते हुए बेरोजगारों के लिए रोजगार कैंप लगाया गया।
जहां बख्तियारपुर के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार⁸ युवा एवं युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए टिम हनुमान तत्पर दिखे। जहां टीम हनुमान शिक्षित बेरोजगार युवा युवतियों को रोजगार दिलवाने के लिए कारी मेहनत कर रहे हैं वहीं स्थानीय शिक्षित युवा युवती के चेहरों पर प्रसन्नता का भाव दिख रहा था। बेरोजगार युवक युवतियों की माने तो उनके क्षेत्र में इस तरह का पहला अनुभव है जो खुद कंपनी चलकर उन लोगों को रोजगार दे रही है।
कुछ बेरोजगार युवकों ने बताया कि टीम हनुमान के इस कदम से वह अपने परिवार वालों बीच में ही रह कर रोजगार कर सकेंगे। इस बात कि उनलोग को बेहद खुशी है। तीन टीम हनुमान के संस्थापक एवं युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प लेने वाले श्वेत रंजन ने बतलाया कि सरकार अपने वोट पाने के खातिर बेरोजगार युवाओं को गुमराह कर रही है।
पर टीम हनुमान निस्वार्थ भाव से बेरोजगार युवकों को उनके अपने गृह क्षेत्र मे रोजगार प्रदान करने का काम कर रही है। मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अंकित कुमार गौतम ने बतलाया कि टीम हनुमान ने विभिन्न कंपनियों से संपर्क स्थापित किया है।
जहां कंपनी की आवश्यकता अनुसार युवक एवं युवतियों को रोजगार दिलवाने का संकल्प भी लिया है। टीम हनुमान ने अभी तक हजारों युवक युवकों को रोजगार दे चुकी है वही आज लगभग हजारो बेरोजगारों को उनके योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
बिहार के हर एक क्षेत्र में जाकर वहां के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को को रोजगार दिलाना टीम हनुमान का पहला कर्तव्य है। टीम हनुमान ने यह संकल्प लिया है कि बिहार के हर एक बेरोजगारो को उनके योग्यता अनुसार रोजगार दिलवाएगा जो निशुल्क होगा।
पूर्व विधायक रणविजय सिंह अशोक शर्मा कुणाल शर्मा अनुराग शर्मा यशस्वी कुमार आलेख आनंद ने बतलाया कि अब बेरोजगार युवाओं को दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है टीम हनुमान बिहार के हर एक क्षेत्र में जाकर बेरोजगार युवाओं को उसके योग्यता अनुसार रोजगार दिलवाने का काम करेगी जिससे वह अपने घर में ही रहकर रोजगार कर सके और परिवार के साथ समय बिता सके।