BiharHEALTHLife StylePatnaरोजगार

महिला सूक्ष्म उद्यमियों के विकास के लिए सिडबी ने निदान के साथ साझेदारी की

पटना । गुरुवार को अनौपचारिक कामकाज़ी महिलाओं का आर्थिक सुधार के लिए पटना शहरी क्षेत्र में प्रायोगिक परियोजना का उद्घाटन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक महाप्रबंधक श्रीमती अनुभा प्रसाद द्वारा पटना के मौर्य लोक निदान के सेमिनार हॉल मे दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर श्रीमती अनुभा प्रसाद ने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से निदान की विभिन्न कार्यक्रमों का अनुसरण कर रही हैं और संगठन की प्रभावशाली वृद्धि देखी है।उन्होंने कहा कि सिडबी बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है और यह परियोजना उसी दिशा में एक कदम है । इस परियोजना से पटना शहरी क्षेत्र के 100 महिला सूक्ष्म उद्यमियों को सशक्तिकरण एवं जीविकोपार्जन हेतु प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान कर स्वरोजगारी बनाएगा। वही  ग्रामीण क्षेत्र में कई संगठन काम कर रहे हैं लेकिन शहरी क्षेत्र में संगठन ढूंढना मुश्किल है, उन्होंने परियोजना के नतीजे के लिए महिला सूक्ष्म उद्यमियों और निदान पर भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि परियोजना के उत्तीर्ण परिणाम लाएगी।

निदान के संस्थापक सह कार्यकारी निदेशकश्री अरबिंद सिंह ने कहा कि निदान ने दिल्ली में इसी प्रकार की एक परियोजना शुरू की थी और कौशल विकास के माध्यम से 4000 सूक्ष्म उद्यमियों को अपना व्यवसाय विकसित करने में मदद की गई थी । साथ ही साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण, सोशल मीडिया का उपयोग और बैंक ऋण तक पहुंच से सूक्ष्म उद्यमी अपने व्यावसायिक जीवन को बदलने में सक्षम हुए।उन्होंने सिडबी प्रतिनिधियों को परियोजना के सफल परिणाम का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में पटना के 6 अंचलों से लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया, जहां इन महिलाओं को परियोजना के लाभार्थियों के रूप में पहचाना गया है और इसका प्रशिक्षण पटना में शुरू हो चुका है।

महिला उद्यमी श्रीमती सुजाता कुमारी  ने कहा कि उन्होंने मोमोज का अपना सूक्ष्म व्यवसाय शुरू किया और प्रति दिन 600- 1000 मोमोज बेच रही हैं, एक अन्य महिला लाभार्थी संगीता देवी सोया दूध बेच रही हैं और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु मार्केटिंग का प्रशिक्षण लेकर अपने रोजगार एवं आय को बढ़ाने का काम करेंगी। इस मौके पर श्रीमती नैन्सी सिन्हा, एजीएम, सिडबी, राशिद हुसैन, विकास कार्यकारी, विशाल आनंद, कार्यक्रम प्रबंधक निदान, अलका कुमारी, सुजाता कुमारी, अनिला देवी, गुड़िया देवी शुशमा कुमारी के साथ अन्य लोग मोजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button