दंडाधिकारियों का विदाई समारोह मे आंखे हुई नम
दानापुर। दानापुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित एसीजेएम प्रथम नवीन कुमार श्रीवास्तव बेगूसराय व एसीजेएम छह अभिषेक कुमार मिश्रा का लखीसराय स्थानांतरण हो गया है।
वही न्यायिक दंडाधिकारियों व कर्मियों ने सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन कर दोनो जज को भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर एडीजे वन भूपेंद्र सिंह, एसीजेएम पांच पंकज पाण्डेय, एसडीजेएम प्रियंका कुमारी, पेशकार विजय कुमार , अमित राज, पंकज कुमार , अमित , पृथ्वी, प्रभात , जितेंद्र मिश्रा व नाजिर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।
विदाई के दौरान एसीजेएम वन नवीन कुमार श्रीवास्तव व एसीजेएम छह अभिषेक कुमार मिश्रा ने न्यायालय में बिताए दिनों को याद कर भावुक हो उठे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल सुखद रहा और अधिवक्ताओं व कर्मचारियों का बेहतर सहयोग मिला है। इस अवसर पर अधिवक्ता के साथ अन्य जज भी मौजूद थे।