BiharLife StyleNationalPatnaTravelVaishali

पूर्व मध्य रेलवे की सतर्कता जागरूकता सप्ताह मे महाप्रबंधक ने दिलाई सतर्कता की प्रतिज्ञा

हाजीपुर। सोमवार को हाजीपुर मुख्यालय पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतू दृढ़ इच्छा शक्ति तथा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के अनुपालन की प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे के आला अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें-राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे है। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया गया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा सहित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सतर्कता प्रतिज्ञा लिया । 

 इस वर्ष पूरे देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक किया जा रहा है। 

Advertisement

इसी क्रम में आज एक लघु नाटक ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत में नागरिकों का योगदान‘‘ की प्रस्तुति की गयी। इस नाटक में अनधिकृत व्यक्तियों से टिकट न खरीदने, अनधिकृत वेंडरों से खाद्य पदार्थ खरीदने पर होने वाले नुकसान, आई.आर.सी.टी.सी. के काउंटरों से खरीद या बिल लेने का सुझाव, पे एंड यूज शौचालय के प्रयोग एवं उचित प्रभार का भुगतान एवं रेलवे भर्ती में फर्जी तरीके न अपनाने की सलाह, पीआईपीडीआई के तहत परिवाद करने इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियों को काफी सहज तरीके से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया जिसे उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहा गया।

मौके पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों को होने वाली किसी प्रकार की समस्याओं से संबंधित शिकायत एवं सहायता हेतु एकीकृत रेल मदद हेल्पलाईन नंबर 139 के प्रयोग हेतु जानकारी प्रदान की गई है। रेल सुरक्षा बल की सहायता लेने हेतु हेल्पलाईन नंबर 182 के प्रयोग एवं उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया है।

रेल यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण जानकारियों को ऑडियो एवं वीडियो संदेश को विभिन्न स्टेशनों पर प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर भ्रष्टाचार एवं उसकी रोकथाम से संबंधित एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी गयी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button