BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaPOLITICS

राष्ट्रीय जनता दल पटना के प्रधान महासचिव अफरोज आलम बने बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य

दानापुर। राष्ट्रीय जनता दल पटना के प्रधान महासचिव अफरोज आलम को बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य मनोनित किए जाने पर इन्तेजामिया कमिटि, तकिया जमाल शाह, तकियापर, दानापुर के तत्वाधान मे  नारियलघाट स्थित इफ्तेखार अहमद के आवास पर नागरिक अभिनन्दन समारोह का  आयोजन किया गया।

जहां इन्तेजामिया कमिटि के सचिव मोलवी हसन उर्फ मक्खन राष्ट्रीय महासचिव, धर्मनिर्पेक्ष सेवा संघ के डॉ० इमतियाज अहमद खान उर्फ बबन खान, दानापुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती जवीना वेगम , दानापुर ने राष्ट्रीय जनतादल के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

Advertisement

इस मौके पर अफरोज आलम को बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य मनोनित होने पर रेड क्रॉस सोसाईटी के वाईस चेयरमेन एवं समाज सेवी इफ्तेखार अहमद, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव समाजसेवी मौलवी हसन उर्फ मक्खन, पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती जवीना वेगम, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री रामभजन सिंह यादन ने अफरोज आलम को आशीर्वाद देकर राष्ट्रीय जनता दल की सराहना की।

मौके पर ऑफर उसे आलम ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक की शुरुआत बहुत ही नीचे से शुरू की थी। पर आज हमारे दानापुर के तमाम नागरिक मेरे कार्यशैली से  को देखकर बहुत ही खुश होते है। नगर के तमाम बुजुर्ग मुझे अपना आशीर्वाद देते है। साथ ही मैं अगर किसी समाज के काम के लिए आगे बढ़ता हूं तो यहां की युवा जनता हमेशा मेरे साथ बढ़ चढ़कर सहयोग करती है।

इस मौके पर डॉ० नज़ीरउद्दीन अहमद, मो० मुश्ताक अहमद, सुरेन्द्र चौधरी, इनायतुलरहमान, आफताब आलम उर्फ गुड्डू, अरूण कुमार, गुलाब चौधरी, सरफराज, मो० अशफाक हुसैन, वकार अहमद, मो0 अकबर अंसारी, परवेज अहमद, बाला राय, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद आफताब खान एवं मोहम्मद शाकिर खान एवं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button