मध्याह्न भोजन उप निदेशक बालेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रखंड के आधा दर्जन उर्दू प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण ,
दानापुर। रविवार को मध्याह्न भोजन उप निदेशक बालेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रखंड के आधा दर्जन उर्दू प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्कूल में उपस्थित कम देखकर शिक्षकों को कडी फटकार लगाया और उपस्थित शत प्रतिशत करने का सख्त निर्देश दिया।
श्री सिंह ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय सगुना , उर्दू प्राथमिक विद्यालय सुलतानपुर , उर्दू प्राथमिक विद्यालय बीबीगंज, उर्दू प्राथमिक विद्यालय नारियल घाट , उर्दू प्राथमिक विद्यालय नासरीगंज व उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय जमालुद्दीनचक का निरीक्षण किया गया।
श्री सिंह ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय सगुना में मात्र एक बच्चे उपस्थित देखकर शिक्षकों को कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि स्कूल में शत प्रतिशत बच्चे उपस्थित होना अनिवार्य है. नही तो शिक्षकों पर सख्त कारवाई किया जायेगा।
यह स्थिति सभी विद्यालयों में देखकर कडी नारजगी जाहिर करते हुए शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थित बढाये नही तो शिक्षकों पर कारवाई किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय नासरीगंज में मध्याह्न भोजन बंद देखकर प्रखंड साधनसेवी को कडी फटकार लगाया और सख्त निर्देश दिया कि किसी हालत में मध्याह्न भोजन बंद नही होना चाहिए. बताया जाता है कि भेंडर के भुगतान के कारण मध्याह्न भोजन बंद था. बता दे कि रविवार को उर्द् प्राथमिक स्कूल खुला रहता है.