दानापुर आगलगी के बाद सिपाही खुले आकाश के नीचे रात गुजरे रहे
दानापुर. सगुना मोड पुलिस चौकी में आगलगी के तीन दिन बाद भी तैनात सिपाहियों खुले आकाश के नीचे रात गुजराने को विवश है. अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही किया गया है।
जिससे सिपाहियों खुले आकाश के नीचे रात बीता रहे है. बता दे कि पिछले गुरूवार को दोपहर में शॉट सर्किट से सगुना मोड पुलिस चौकी में आग लगाने से पुलिस चौकी जल कर राख हो गया था और आगलगी में तीन राइफल, दो सौ गोली , पांच हजार नगद रूपये व तैनात सिपाहियों का वर्दी -कपडा समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया था।
पुलिस चौकी पर प्रभारी एसआई प्राण नाथ सिंह, दो पीटीसी, पांच सिपाही व होमगार्ड के जवान तैनात रहते है. पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों ने बताया कि आगलगी के तीन दिन बाद भी कोई व्यवस्था नही होने के कारण खुले आकाश के नीचे रात गुजरा करना पड रहा है. अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही किया गया है.निर्माणाधीन कमरे में रात बीतना पड रहा है.