BiharLife StyleNationalPatnaWorld
बिहार रेजिमेंट सेंटर के युद्ध स्मारक (अमर जवान) पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
दानापुर.। शुक्रवार को 77 वां इंफैंट्री दिवस के मौके पर झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल विशाल अग्रवाल (एसएम) ने बिहार रेजिमेंट सेंटर के युद्ध स्मारक (अमर जवान) पर शहीदों को पुष्प चक से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जयपाल ने वीर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर नमन किया।
वही सैन्य अधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उन्हे याद किया। मौके पर रेजिमेंट के बैंड ने देशभक्ति धुन बजाकर लोगों को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। आपको बता दें कि 27 अक्टूबर 1947 को पहली बार भारतीय पैदल सेना के सैनिकों ने बाहरी आक्रमण से भारतीय क्षेत्र की रक्षा की थी। तब से प्रत्येक वर्ष 27 अक्टूबर को पैदल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है ।