दानापुर कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में आग लगाने के आरोप में एक को जेल
दानापुर व्यवहार न्यायालय के विशेष न्यायालय उत्पाद के रिकॉर्ड रूम में आग लगाने के आरोपी रमाशंकर उर्फ लोथा को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि सोमवार को अहले सुबह विशेष न्यायालय उत्पाद कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में आग लगाने से करीब तीन सौ फाइलें जल कर राख हो गई थी। इस संबंध मे उत्पाद कोर्ट के लिपिक सुभाष कुमार ने मामला दर्ज कराया है। सुभाष ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे कोर्ट के सफाई कर्मी राजू ने फोन कर सूचना दी कि रिकॉर्ड रूम से धुआं निकाल रहा है। उन्होंने बताया कि जब सीसीटीवी कक्ष का ताला खोला गया तो सभी सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें एक टीवी रिमोट, एक एसी रिमोट, एक एसी रिमोट, एक माइक , एक माइक्रोफोन , एक टीवी व दो माउथ को क्षतिग्रस्त किया गया था। फेज 2 मॉनिटर और एन वीआर का नेटवर्क केबुल काटा हुआ था, जिससे कोर्ट परिसर के मेन गेट का कैमरा बंद था और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया तो रमाशंकर उर्फ लोथा को कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में जाते देखा गया। इस आधार पर पुलिस ने लोथा को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि एक साजिश के तहत कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में रखे अभिलेखों को जलाया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है इसमे शामिल किसी को बख्शा नहीं जायेगा।