पटना। दशहरा पूजा के अवसर पर नीतीश कुमार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।
बिहार सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के इस बड़े फैसले से सालों से लंबित सरकारी कर्मियों के प्रोन्नति और अन्य सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सरकारी कर्मियों के प्रोन्नति का मामला अदालत में चल रहा था। जिस पर फैसला आने के साथ ही राज्य कर्मियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिससे सरकारी कर्मियों में काफी उल्लास का माहौल देखा जा रहा है।
विनोद कुमार ने बताया कि इससे राज्य के सरकारी कर्मियों में काफी खुशी है और इन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी सरकारी कर्मियों की जो उचित मांग है उसे पर भी सरकार विचार करेगी और उसका लाभ भी सरकारी कर्मियों को मिल सकेगा उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और राज्य के सरकारी कर्मियों को बधाई दी