पुरानी यादों को दोबारा जीने की तमन्ना लिए मिले पुराने दोस्त, खूब हुआ ‘याराना’
खगौल। रविवार को खगौल के ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल मे एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी, वरिष्ठ एलुमनी 1955 बैच के जगरनाथ चटर्जी, डी एफ सी सी आई एल के जीएम व एचआर सह स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र मनीष चन्द्र, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार एवं प्राचार्य ज्ञानेश्वर, कोर कमिटी के अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्रो द्वारा लिखित स्मारिका का विमोचन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई।
जिसमे पूर्ववर्ती छात्रो द्वारा संगीत के साथ नवाब आलम एवं अमरजीत शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक ‘बापू की हत्या हजारवी बार’ की भी प्रस्तुति की गई। दिनभर चले इस कार्यक्रम मे पूर्व में पढ़े छात्रों ने जो आज देश एवं विदेश मे वरीय अधिकारी के पद पर नियुक्त है सभी ने मिलकर खूब मस्ती की।
मौके पर सभी लोग मिलकर एक दूसरे को गले लगा कर अपने भाव व्यक्त कर रहे थे।
प्रथम एलुमनी मीट के अवसर पर मुख्य अतिथि दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने बताया कि रेलवे स्कूल 134 वर्ष के स्वर्णिम काल मे आपके विधालय ने कई विभूतियों को उत्पन्न किया जो भारत मे ही नही विदेशो मे भी अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है।
यही इस स्कूल की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मौके पर स्कूल के पुराने छात्रो ने कहा कि, जब हम पढ़ते थे तो स्कूल में संसाधनों का अभाव जरूर था लेकिन मेधा की कमी नहीं थी। यही वजह है कि यहां से निकले विद्यार्थी आज पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रहे है। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में पढ़ाई का उच्च स्तर आज भी बरकरार है। स्कूल परिसर में आकर छात्र जीवन की रील घूम गई है। काफी ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मौके पर हजारो की संख्या में रहे छात्रों एवं छात्रो से बने अधिकारियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।