रेलवे स्कूल में एल्युमिनाई मीट के एक दिन पहले चला पूर्व छात्रों का स्वच्छता अभियान
खगौल। रविवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल खगौल मे एक अक्तूबर को पूर्व मे पढ़े स्कूल के कई छात्र अपने पुराने मित्रों से मिलकर अपनी भावनाओं को उजागर करेंगे, यह मौका होगा साल 1889 में स्थापित रेलवे स्कूल के पहले एल्युमिनाई मीट का।
इसके पूर्व शनिवार को रेलवे स्कूल के पूर्व छात्रों ने दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफार्म पर स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेश्वर एवं रेलवे बोर्ड के जीएम एचआर सह स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र मनीष चन्द्र के नेतृत्व स्कूल परिसर से भ्रमण करते हुए प्लैटफार्म नंबर 5 पर फैले गंदगी को साफ किया।
वहां मौजूद लोगो को स्वच्छता रखने लिए जागरूक भी किया। इस अवसर पर एल्युमिनाई मीट के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि 134 साल पुराने इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले कई छात्र आज बड़े – बड़े पदों पर स्थापित हैं। इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आज देश – विदेश में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। वही रविवार को होने वाले इस एल्युमिनाई मीट में शिरकत करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से पहुंच रहे है।