खेलो इंडिया स्किम के अंतर्गत अस्मिता खेलो इंडिया वोमेंस बास्केटबॉल सिटी लीग का आयोजन
पटना। पटना भारतीय खेल प्राधिकरण एवं बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खेलो इंडिया स्किम के अंतर्गत अस्मिता खेलो इंडिया वोमेंस बास्केटबॉल सिटी लीग का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना एवं गया के केन मेमोरियल हाई स्कुल, गया के प्रांगण मे बास्केटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार की ओर से दिनांक 27 से 29 अगस्त 2023 को आयोजित किया जा रहा है।
रविवार को पटना मे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना जिला खेल पदाधिकारी,ओम प्रकाश एव कला संस्कृति एवं युवा विभाग सहायक निदेशक संजय कुमार ने किया।
वही गया मे उद्घाटन नगर आरक्षी अधीक्षक, गया के साथ जीजेस पुनकन, निदेशक, संत थॉमस स्कुल एवं प्रतिभा सिन्हा, प्राचार्या, केन मेमोरियल स्कुल, शेरघाटी ने किया। इस प्रतियोगिता के लिये पटना के कम्पिटीशन मैनेजर विनय कुमार एवं अभिजीत यादव को तथा गया के लिये कम्पिटीशन मैनेजर शरवर अली को इस संघ के द्वारा नियुक्त किया गया है।
इस प्रतियोगिता में पटना एवं गया में 12 स्कुल की महिला बास्केटबॉल टीम हिस्सा ले रही है, जिसे नॉक आउट एवं लीग रूप में खेला जायेगा